अगर आप “What are good breakup Status” या “What is the most painful breakup line” ढून्ढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर हैं। हम इस पोस्ट में टूटे दिल पर मरहम लगाने वाले और सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले कुछ बेहतरीन ब्रेकअप स्टेटस लेकर आए हैं। आप इन गोलमाल स्थिति को शेयर कर के अपने मन को हल्का कर सकते हैं।
ऐसा जरूरी नहीं के ज़िन्दगी में हर किसी को सच्चा प्यार मिले। कभी प्यार में धोखा भी मिल जाता है तो कभी रिश्ते को निभाना मुश्किल हो जाता है और ब्रेकअप करना पड़ता है। ब्रेक के बाद का दर्द वही समझ सकता है जिसका ब्रेकअप होता है। लेकिन अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो हम आपके दर्द का अंदाजा लगा सकते हैं। आप इन नीचे दिए गए ब्रेकअप स्टेटस को अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से अपने दोस्तों और अपने प्यार के बारे में अपनी भावनाओं को हिंदी और इंग्लिश दोनों में व्यक्त कर सकते हैं।
गोलमाल स्थिति
ब्रेकअप कांच की तरह होते हैं, टूट जाने पर इन्हें ठीक करके चोट खाने की बजाए ऐसे ही छोड़ देना चाहिए।
ब्रेकअप शीशे की तरह होता है, टूटा तो चोट लगने की बजाय टूटा हुआ छोड़ देना चाहिए।
जो दर्द तूने दिया है, वो दिखता तो नहीं पर दुखता बहुत है।
आपने जो दर्द दिया है वो दिखाई नहीं देता लेकिन दर्द बहुत होता है।
मेरा एक ही गुनाह था, तुम से मोहब्बत करना। जिस की सजा अब मुझे तुम ने दी है, मेरा दिल तोड़ कर।
गोलमाल स्थिति रवैया
मेरा गुनाह सिर्फ तुमसे प्यार करना था और सजा में तुमने अब मेरा दिल तोड़ा है।
माफ़ी मांगने से टूटे दिल नहीं जुड़ते।
माफी मांगने से टूटे हुए दिल नहीं जुड़ते।
हर रिश्ते की शुरुआत में लगता है वो सबसे अलग है लेकिन अंत में यही लगता है कि वो भी बाकियों जैसा ही है।
हर रिश्ते की शुरुआत में ऐसा लगता है कि वह अलग है, लेकिन अंत में ऐसा लगता है कि वह भी बाकी लोगों की तरह ही है।
मैंने ही कहा था किस अब सब ख़तम हो गया है, लेकिन जब मेरे फ़ोन vibrate करता है तो मेरा दिल अभी भी चाहता है कि ये आपका ही मैसेज हो।
मैंने कहा था कि अब सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन जब मेरा फोन वाइब्रेट होता है, तब भी मेरा दिल चाहता है कि यह आपका मैसेज हो।
दुःख ये नहीं कि वो बदल गई, शर्मिंदा तो मैं अपने यकीन पर हूँ।
यह दुख की बात नहीं है कि वह बदल गई है, मुझे अपने भरोसे पर शर्म आती है।
दुखद गोलमाल स्थिति
रिश्ते इस लिए नहीं टूटते कि उनका टूटना किस्मत में था बल्कि इस लिए टूटते हैं क्योंकि दोनों में से एक हार मान लेता है।
रिश्ते इसलिए नहीं टूटते क्योंकि उनका टूटना तय था, बल्कि इसलिए कि उनमें से एक ने हार मान ली।
कैसे मांग लूं अपने हिस्से का वक़्त तुझ से, अब न वक़्त मेरा है और ना तू।
मैं तुमसे अपने हिस्से का समय कैसे मांगूं, अब न तो समय मेरा है और न ही तुम।
ब्रेकअप स्टेटस हिंदी में
हमारी यादें ही एकमात्र कारण हैं कि हम ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ सकते।
हमारी यादें ही एकमात्र कारण है कि हम जीवन में आगे क्यों नहीं बढ़ पाते हैं।
दूरियाँ रिश्तों को खराब नहीं करती बल्कि ग़लतफहमी और शक करते हैं।
दूरियां रिश्तों को खराब नहीं करती हैं, लेकिन गलतफहमी और शंकाएं जरूर करती हैं।
टूटे हुए दिल की स्थिति
तुम मेरे लिए बेशकीमती ट्रॉफी थी, लेकिन तुम ही मेरे साथ सबसे अच्छा खेल कर गई।
आप मेरे लिए सबसे बेशकीमती ट्रॉफी थे, लेकिन आपने मेरे साथ सबसे अच्छा खेला।
मेरा मुँह कहता है कि मैं ठीक हूँ, मेरी उँगलियाँ टाइप करती हैं कि मैं ठीक हूँ लेकिन मेरा दिल कहता है कि मैं टूट चूका हूँ।
मेरा मुंह कहता है कि मैं ठीक हूं, मेरी उंगलियां टाइप करती हैं कि मैं ठीक हूं लेकिन मेरा दिल कहता है कि मैं टूट गया हूं।
पहले हर रोज़ घंटो बातें करते थे, अब तो मानो लगता है जैसे एक दूसरे को जानते ही नहीं।
पहले हम रोज घंटों बातें करते थे, अब ऐसा लगता है जैसे हम एक दूसरे को जानते ही नहीं हैं।
शायद तुम्हारे लिए मैं टाइम पास था, लेकिन एक दिन तुम जान जाओगी कि मेरे साथ बिताया समय ही सबसे खूबसूरत समय था।
हो सकता है कि मैं तुम्हारे लिए टाइम पास था, लेकिन एक दिन तुम्हें पता चलेगा कि मेरे साथ बिताया गया समय सबसे खूबसूरत समय था।
जुदाई स्थिति
प्यार कैसे करना है, उसके लिए लाखों किताबें बनी हैं लेकिन जिस से प्यार करते हो, उसे भुलाना कैसे है, एक भी नहीं बनी।
प्यार कैसे करें, इसके लिए लाखों किताबें बनाई गई हैं, लेकिन जिसे आप प्यार करते हैं उसे कैसे भुलाएं, एक भी नहीं बनाया गया है।
काश मैं तुम्हें अपना दर्द दे सकता, ताकि तुम्हें पता चल सके कि तुमने मुझे कितना दर्द दिया है।
काश मैं तुम्हें अपना दर्द दे पाता, ताकि तुम्हें पता चले कि तुमने मुझे कितना दर्द दिया है।
मेरी गलती क्या थी?
मेरी गलती क्या थी?
गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप स्टेटस
सच ये है कि मैं तुम से नफ़रत कर ही नहीं सकता, चाहे कितनी भी कोशिश कर लूँ।
सच तो यह है कि मैं तुमसे नफरत नहीं कर सकता, चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं।
वादे हम तोड़ते हैं और यादें हमें हमें तोड़ देती हैं।
वादे हम तोड़ते हैं और यादें हमें तोड़ देती हैं।
उस इंसान पर कभी भरोसा मत करो जो तुम्हारी फीलिंग्स को न समझे।
उस व्यक्ति पर कभी भरोसा न करें जो आपकी भावनाओं को नहीं समझता है।
ब्रेकअप स्टेटस
हो सकता हैं मैं कभी तुम्हें माफ़ कर दूँ, लेकिन जो बात पहले थी वो अब नहीं।
मैं तुम्हें किसी दिन माफ कर सकता हूं, लेकिन जो पहले था वह अब नहीं है।
रिश्तों को झूठ नहीं बल्कि सच दफन करता है।
रिश्ते झूठ से नहीं बल्कि सच्चाई से दफन होते हैं।
कुछ ऐसा महसूस हो रहा है तेरे जाने के बाद, जैसे कुछ लोग दफना कर चले गए।
तुम्हारे जाने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने मुझे दफना दिया है और चले गए हैं।
बॉयफ्रेंड के लिए ब्रेकअप स्टेटस
उस व्यक्ति के लिए अपने आंसू कभी बर्बाद मत करना जिसे तुम्हारे मुस्कुराने की परवाह नहीं।
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कभी भी अपने आँसू बर्बाद न करें जिसे आपकी मुस्कान की परवाह नहीं है।
सबसे ज्यादा दुःख वो ब्रेकअप देते हैं जो कभी कहे नहीं जाते, लेकिन दिल जानता है कि सब कुछ खत्म हो चुका है।
सबसे दुखदायी वो ब्रेकअप होते हैं जो कभी कहे नहीं जाते, लेकिन दिल जानता है कि सब कुछ खत्म हो गया है।
दिल को छू लेने वाला गोलमाल उद्धरण
मैं जानता हूँ कि अब हमारे बीच कुछ नहीं रहा, लेकिन फिर भी मैं कोशिश करना बंद नहीं कर सकता।
मुझे पता है कि अब हमारे बीच कुछ भी नहीं है, लेकिन फिर भी मैं कोशिश करना बंद नहीं कर सकता।
बर्बाद हुए कुछ साल, टूटा हुआ दिल और बहुत सारे आंसुओं के इलावा प्यार की कोई कीमत नहीं होती।
चंद बरसों बर्बाद, टूटे दिल और ढेर सारे आँसुओं के अलावा प्यार का कोई मोल नहीं है।
हम अब साथ नहीं हैं और भले ही में कितना भी दूर चले जाऊं, तुम्हारा हमेशा ख्याल रखूँगा।
हम अब साथ नहीं हैं और चाहे मैं कितनी भी दूर क्यों न जाऊं, मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा।
लव ब्रेकअप स्टेटस हिंदी में
सबसे मुश्किल होता है किसी ऐसे व्यक्ति से बात ना करना, जिस से आप हर रोज़ बात करते थे।
सबसे कठिन हिस्सा किसी ऐसे व्यक्ति से बात नहीं करना है जिससे आप रोज बात करते थे।
घंटों तक चलने वाली हमारी वो लम्बी बातें, मुझे अभी भी याद आती हैं।
घंटों चली वो लंबी बातें, मुझे आज भी याद हैं।
लड़कियों के लिए गोलमाल स्थिति
माना कि प्यार करने के लिए हिम्मत चाहिए, लेकिन जिनसे आपका दिल तोड़ा, उसे छोड़ने के लिए भी साहस चाहिए।
माना प्यार करने के लिए हिम्मत चाहिए, लेकिन दिल तोड़ने वाले को छोड़ने के लिए भी हिम्मत चाहिए।
तुम्हें देखना भी अब गवारा नहीं। तुम्हें देखते ही वो सब याद आता है जिसे में भूलना देना चाहता हूँ।
मैं अब तुम्हें देखना भी नहीं चाहता। तुझे देखकर मुझे वो सब याद आ जाता है जिसे मैं भूलना चाहता हूं।
जब ब्रेकअप होता है तो गलती दोनों की होती है। एक की छोड़ने के लिए और दूसरे की ना रोकने के लिए।
जब ब्रेकअप होता है तो दोनों की गलती होती है। पहला कौन छोड़ता है और दूसरा जो दूसरे को नहीं रोकता।
लड़कों के लिए गोलमाल स्थिति
बहुत दर्द होता है, जब वो आपको अनदेखा करता है, जो आपके लिए पूरी दुनिया था।
बहुत दुख होता है जब वो आपको नज़रअंदाज करता है, जो आपके लिए पूरी दुनिया थी।
आपको सच्चे प्यार का एहसास तब होता है जब आप उसे खो देते हो।
सच्चे प्यार का एहसास तब होता है जब आप उसे खो देते हैं।
सबसे बुरा एहसास अकेलापन नहीं बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा भुला दिया जाना है, जिसे आप कभी भूल नहीं सकते।
सबसे बुरा एहसास अकेलापन नहीं है बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा भुला दिया जाना जिसे आप कभी नहीं भूल सकते।
उसे छोड़ कर अपना दिल तोडना बेहतर है बजाए इसके कि वो हर दिन आपका दिल तोड़े।
हर दिन अपना दिल तोड़ने की तुलना में बेहतर है कि उसे छोड़ दें और एक बार अपना दिल तोड़ दें।
ब्रेकअप के बाद हम प्यार करना बंद नहीं करते, बस उसके बिना जीना सीख जाते हैं।
ब्रेकअप के बाद हम प्यार करना नहीं छोड़ते बल्कि उसके बिना जीना सीख जाते हैं।
ब्रेकअप स्टेटस हिंदी
ब्रेकअप से दुःख तो होता है लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से दूर जाना जो आपकी परवाह नहीं करता, आपके लिए अच्छा है।
ब्रेकअप दर्द देता है लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से दूर जाना जो आपकी परवाह नहीं करता है, आपके लिए अच्छा है।
किसी व्यक्ति का असली रंग आप तब देखते हो, जब उसका आप से मतलब खत्म हो जाता है।
आप किसी व्यक्ति के असली रंग तब देखते हैं जब वह आपसे अपना अर्थ खो देता है।
जानता हूँ कि अब पहले जैसी नज़दीकियां नहीं रही, लेकिन कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हाजिर हूँ।
मुझे पता है कि अब मैं पहले की तरह करीब नहीं हूं, लेकिन जब भी मुझे इसकी जरूरत होती है, मैं वहां हूं।
जिसे मेरी बाहों में होना चाहिए था, वो अब मुझसे बहुत दूर है।
जो मेरी बाँहों में होना चाहिए था वो अब मुझसे बहुत दूर है।
ब्रेकअप स्टेटस डाउनलोड
कभी कभी आपको भूल जाना चाहिए कि आपने उस से कभी इतना प्यार किया, और ज़िन्दगी में आगे बाद जाना चाहिए।
कभी-कभी आपको यह भूल जाना चाहिए कि आपने कभी उससे इतना प्यार किया है, और जीवन में आगे बढ़ें।
ब्रेकअप का मतलब ये नहीं कि दोनों ने प्यार करना बंद कर दिया, बल्कि दोनों ने एक दूसरे को दुःख देना बंद कर दिया।
ब्रेकअप का मतलब ये नहीं है कि दोनों ने प्यार करना छोड़ दिया है बल्कि दोनों ने एक दूसरे को चोट पहुंचाना भी बंद कर दिया है.
ब्रेकअप के बाद अपनी फीलिंग्स को छुपाना आसान नहीं होता, लेकिन कभी कभी आपको पास कोई और चारा भी नहीं होता।
टूटे हुए जोड़े की स्थिति हिंदी
ब्रेकअप के बाद अपनी भावनाओं को छुपाना आसान नहीं होता, लेकिन कई बार आपके पास और कोई चारा नहीं होता।
वो दिन जरूर आएगा जब तुम मुझसे माफ़ी मांगोगी और मुझे पाना चाहोगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।
एक दिन जरूर आएगा जब तुम मुझसे माफ़ी मांगोगे और मुझे अपने पास रखना चाहोगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।
कभी कभी अकेलापन ही बेहतर होता है, कम से कम कोई आपको चोट तो नहीं पहुंचाता।
कभी-कभी अकेलापन बेहतर होता है, कम से कम कोई आपको चोट न पहुंचाए।
तुमने वादा तोड़ कर ये एहसास दिला दिया कि हमारे बीच जो कुछ भी था वो सब झूठ था।
हिंदी में जुदाई की स्थिति
आपने वादा तोड़ा और हमें एहसास दिलाया कि हमारे बीच जो कुछ भी था वह झूठ था।
प्यार करना मेरी ज़िन्दगी की सबसे खूबसूरत गलती थी।
प्यार में पड़ना मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत गलती थी।
मेरी ज़िन्दगी का सफर कुछ ऐसा रहा, पैरों से ज्यादा दिल थका है।
मेरे जीवन का सफर कुछ इस तरह रहा है, पैरों से ज्यादा थक गया है दिल।
वो भी समय था, जब मैं इतना नादान था कि तुम से प्यार कर बैठा।
एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं इतना मासूम था कि मुझे तुमसे प्यार हो गया।
जब तुम से मिला तो मानो मेरा जन्म हुआ, जब तक तुम्हारा साथ था मैं जिया और अब ब्रेकअप के बाद मानो मर सा गया हूँ।
जब मैं तुमसे मिला, तो ऐसा लगा जैसे मैं पैदा हुआ था, मैं तब तक रहा जब तक तुम मेरे साथ थे और अब ऐसा है जैसे मैं ब्रेकअप के बाद मर चुका हूं।
आखों में गई धूल और दिल में किसी के लिए प्यार, एक बार आंसू जरूर लाते हैं।
आँखों में धूल और दिल में किसी के लिए प्यार एक बार आंसू ला देता है।
जा दी इजाजत, जाकर पूरा ज़माना आजमा ले, मुझ जैसा नहीं मिलेगा।
इजाज़त दी जाती है, जाकर पूरी दुनिया को आजमाओ, तुम मेरे जैसा नहीं पाओगे।
जाग भी लेंगे तेरी याद में रात भर, जो तेरी यादों में सुकून है वो अब नींद में कहाँ।
रात भर तेरी याद में जागेंगे, तेरी यादों में मिली खुशी अब नींद में नहीं है।
अब तो इतना दूर निकल जाना है, कभी तेरे ख्यालों में भी नहीं आना है।
दर्दनाक गोलमाल लाइन
अब इतनी दूर जाना है, तेरे खयालों में भी न आऊँ।
मैं इतना तो mature हो गया हूँ कि तुम्हें माफ़ कर दूँ, लेकिन इतना पागल भी नहीं कि दोबारा तुम पर विश्वास करूँ।
मैं आपको क्षमा करने के लिए पर्याप्त परिपक्व हूं, लेकिन इतना पागल भी नहीं कि आप पर फिर से भरोसा कर सकूं।
ज़िन्दगी के अब उस दौर में हूँ, चेहरे पर हसीं है और दिल में दर्द।
मैं अब जिंदगी के उस दौर में हूं, मेरे चेहरे पर मुस्कान है और दिल में दर्द है।
चाहे कितना भी अपना हो, एक दिन बदल ही जाता है।
कोई कितना भी करीब क्यों न हो, वह बदलना तय है।
दुःख भी अक्सर उन्हीं को मिलता है, जो रिश्ता दिल से निभाते हैं।
दिल से रिश्ता निभाने वालों को अक्सर दुख भी आता है।
ब्रेकअप नहीं शायरी
तमन्ना थी मेरी कि को मुझे टूटकर चाहे, अब तो मैं खुद ही टूट गया हूँ उसे चाहते चाहते।
मैं चाहता था कि कोई मुझे बेहद प्यार करे, अब मैं उससे प्यार करके टूट गया हूं।
हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए गोलमाल स्थिति पसंद आए होंगे और आपने इसकी मदद से अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया होगा। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।